अनुष्का के बिना कोहली ने अलग अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे
विराट कोहली ने नए साल पर अनुष्का को प्रपोज किया जिसको अनुष्का ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि बेहतर होगा कि हम दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दें।

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ ब्रेक अप के बाद विराट कोहली ने ग़म को पीछे छोड़ते हुए वैलेटाइन डे कुछ अलग अंदाज में मनाया। एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार वह 14 फरवरी की सुबह गुड़गांव में अपने दोस्त से मिलने उसके फेज-वन के सी ब्लॉक स्थित घर में पहुंचे। शाम को वह डीएलएफ-थ्री में एक विदेशी मित्र के पास मिलने पहुंचे विराट वहां से करीब एक घंटे के बाद, रात करीब दस बजे साउथ सिटी फेज-वन में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां डिनर के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने नये साल पर अनुष्का को प्रपोज किया जिसको अनुष्का ने ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि बेहतर होगा कि हम दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दें। ये भी पढ़ें: एशिया कप और विश्व कप में भी जारी रहेगा ये फॉर्म: शिखर धवन
इसके बाद दोनों ने अपने 2 साल के रिलेशन को खत्म करने का निर्णय लिया। पिछले दिनों विराट अभिनेता अंगद बेदी की पार्टी में शामिल हुए थे। विराट ने इस पार्टी में जमकर डांस किया। विराट लोगों से मैं सिंगल हूं आओ डांस करें कहते हुए भी सुने गए। भारत के इस स्टार बल्लेबाज के करीबी लोगों का कहना है कि वो खुश दिख रहे थे और बहुत समय बाद विराट अपने पुराने अंदाज में नजर आए।
गौरतलब है कि टीम इंडिया अगले सप्ताह से शुरू होने वाले एशिया-कप टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम को कोहली से काफी उम्मीदें है। तमाम दर्शक चाहते है की इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला चले और टीम कप जीते। एशिया कप और उसके बाद टी-20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम पकिस्तान से भिड़ेगी। कोहली ने हमेशा ही विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइये देखते है पकिस्तान के खिलाफ कोहली ने खेली एक शानदार पारी।