RCB की फाइनल में एंट्री होते ही झूम उठे कोहली, सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है. साल 2016 के बाद आरसीबी फाइनल में पहुंची है.
Virat Kohli celebration Video: पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. आरसीबी की टीम चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, इससे पहले टीम ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था. टीम को पहले खिताब का इंतजार है. गुरुवार को पंजाब किंग्स पर मिली जीत को विराट कोहली ने जमकर सेलिब्रेट किया. विराट कोहली का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया. रजत पाटीदार के विनिंग सिक्स के साथ ही पूरा आरसीबी का खेमा झूम उठा. विराट कोहली भी इस जीत के बाद काफी जोश में दिखे और उन्होंने साथी खिलाड़ियों को गले से लगाया और इस जीत को जमकर सेलिब्रेट किया. विराट कोहली ‘एक मोर टू गो’ का इशारा भी करते नजर आए.
पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली का आक्रामक अंदाज
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. उनका एग्रेसिव सेलिब्रेशन पूरे मैच में देखने को मिला. उन्होंने पंजाब किंग्स के हर विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया. हालांकि इस मैच में कोहली बल्ले से योगदान नहीं दे सके. उन्होंने सिर्फ 12 रन की पारी खेली.
RCB ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में बनाई जगह, पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया
आरसीबी को पहले खिताब का इंतजार
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी आईपीएल ट्रॉ़फी के करीब पहुंच चुकी है. आईपीएल में कोहली की टीम आरसीबी ने इससे पहले तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी, मगर हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी को पहले खिताब का इंतजार है.