×

विराट कोहली कब कहेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा? कोच ने खोला बड़ा राज

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे इसे लेकर उनके कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Dec 19, 2024, 04:56 PM (IST)
Edited: Dec 19, 2024, 04:56 PM (IST)

Virat Kohli Coach on His Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के दौरान सबको चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

अश्विन के संन्यास की घोषणा के बाद फैंस काफी चौंक गए थे. रिटायरमेंट की घोषणा से पहले अश्विन विराट कोहली से गले लगते हुए भी नजर आए थे. जिसके बाद अब फैंस के मन में यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इंटरनेशनल क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह देंगे. कोहली क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे इसे लेकर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ी जानकारी फैंस को दी.

कब तक खेलेंगे विराट कोहली?

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में दैनिक जागरण के साथ बातचीत की. इस बातचीत के दौरान ही राजकुमार ने विराट कोहली के रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली के कोच ने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा कि वह विराट फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहने वाले हैं. वह अगले 5 साल तक भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली के कोच ने यह भी कहा कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से बल्ले से कमाल करते हुए नजर आएंगे और टीम को ऐतिहासिक खिताबी जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.

TRENDING NOW

टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं विराट कोहली

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में मिली खिताबी जीत के तुरंत बाद इस फॉर्मेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. फिलहाल कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस टूर पर कोहली ने एक शतक लगाया है लेकिन अन्य पारियों में वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया को भी काफी भारी पड़ रहा है.