WPL 2024: आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने किया वीडियो कॉल, टीम को दी बधाई
फाइनल मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने आरसीबी के खिलाड़ियों को कॉल किया और जीत की शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब पर कब्जा जमाया. आरसीबी महिला टीम की इस जीत के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी का हिस्सा विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर स्मृति मंधाना सहित पूरी टीम को बधाई दी.
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने आरसीबी के खिलाड़ियों को कॉल किया और जीत की शुभकामनाएं दी. विराट कोहली के चेहरे पर भी टीम की इस जीत की खुशी देखते ही बन रही थी. कोहली ने टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से बातचीत की. विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या रहा मैच का हाल ?
दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉस जीतने के बाद अच्छी शुरूआत करने के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद टीम ने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए. आरसीबी की टीम से स्मृति मंधाना (31), सोफी डिवाइन (32) और एलिस पैरी (नाबाद 35 रन) और रिचा घोष (नाबाद 17 रन) की मदद से 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.