IND vs PAK: पाकिस्तान की हर घटिया चाल नाकाम, कोहली ने शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा. कोहली के शतक को रोकने के लिए पाकिस्तान ने कई घटिया चाल भी चली.
Virat Kohli 51st ODI Century: पाकिस्तान के सामने विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में आज दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की हालत खराब करते हुए शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया.
कोहली के शानदार शतक के दमपर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. हालांकि कोहली को आज शतक बनाने से रोकने के लिए पाकिस्तान ने घटिया चाल चली थी लेकिन कोहली ने पाकिस्तानी टीम के घटिया चाल को कामयाब नहीं होने दिया और सेंचुरी जड़ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
शाहीन ने कोहली के लिए चला घटिया चाल
दरअसल, भारतीय पारी के 42वें ओवर में पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आए थे. इस वक्त भारत को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 13 रन चाहिए थे. शुरुआत में यही लग रहा था कि कोहली यहां से आसानी से शतक पूरा कर लेंगे. लेकिन शाहीन ने घटिया चाल चलते हुए 3 वाइड और बाई में 2 रन दिए. शाहीन ने इस ओवर में 13 रन दिए और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 5 रन चाहिए थे.
कोहली ने 43वें ओवर में कमाल करते हुए अपना शतक पूरा किया. खुशदिल शाह ने भी कोहली को रोकने की कोशिश की और कोहली ने सिंगल लेकर अक्षर को दिया. हालांकि बाद में अक्षर ने वापस कोहली को एक रन लेकर स्ट्राइक दिया. अब भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और कोहली को 4 रन सेंचुरी के लिए. तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इशारा किया और बड़े शॉट लगाने को कहा. जिसके तुरंत बाद कोहली ने बड़ा शॉट लगाकर चौका जड़ा और अपनी कमाल की सेंचुरी और भारत की जीत पूरी की.
पाकिस्तान की टीम और शाहीन अफरीदी ने जो घटिया चाल चली है उससे फैंस भी काफी निराश नजर आए. हालांकि कोहली ने शाहीन और पाकिस्तान टीम की हर चाल को नाकाम करते हुए अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा.
पाकिस्तान के खिलाफ चौथी सेंचुरी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में जमकर चलता है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में कोहली को पाकिस्तानी गेंदबाजों को पीटना काफी पसंद है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 4 सेंचुरी लगा चुके हैं. कोहली जिस विराट फॉर्म में वापस लौटे हैं अब उसे बरकरार रखना चाहेंगे और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाना चाहेंगे.