IND VS AUS: विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में हुए शामिल
विराट कोहली ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरते ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया. कोहली ने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में जगह बनाई है.
Virat Kohli Equals Sachin Tendulkar Record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड बनना तय माना जाता है. ब्रिस्बेन में विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने उतरे तो उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 100वां मैच है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में जगह बनाई है.
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 110 मैच खेले हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी है. सचिन के बाद अब विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेले हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के अलावा एमएस धोनी का नाम भी शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर्स
110 – सचिन तेंदुलकर
100 – विराट कोहली*
97 – डेसमंड हेन्स
91 – एमएस धोनी
88 – विव रिचर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का है शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट मैच में नौ शतक और पांच अर्धशतक के साथ 2165 रन बनाए हैं. वहीं 49 वनडे मैच में उनके नाम 2367 रन है. वनडे में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टी-20 मैच में आठ अर्धशतक के साथ 794 रन बनाए हैं.