एक दो खराब सीरीज... जसप्रीत बुमराह ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात, शमी को लेकर दिया बड़ा हिंट
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हमने न्यूजीलैंड सीरीज में जो गलती की, उससे सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में अलग परिस्थिति है, यहां हम पॉजिटिव माइंड सेट के साथ हैं
Jasprit Bumrah Press conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट में आमने-सामने होगी. इस मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने सीरीज की तैयारियों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का समर्थन किया, इसके साथ ही मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी जवाब दिया.
सीरीज की तैयारी पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, हम पूरी तरह तैयार हैं, हमने अभ्यास किया है, इस सीरीज में पहली बार कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है, हम पॉजिटिव माइंड सेट के साथ मैदान में उतरेंगे, उम्मीद है कि हम बेहतर करेंगे. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर बुमराह ने कहा, मुझे चैलेंज पसंद है, यह मेरे लिए कोई नई चुनौती नहीं है, मैने रोहित और विराट की कप्तानी में काफी कुछ सीखा है, भारत के लिए खेलना और टीम की कमान संभालना गर्व की बात है, मेरे लिए भारत के लिए कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान है.
‘विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं’
जसप्रीत बुमराह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का समर्थन किया. उन्होंने कहा, विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं और एक-दो खराब सीरीज उन्हें परिभाषित नहीं करती हैस वह अपने खुद के टेम्पलेट का पालन करते हैं और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे हैं.
‘मोहम्मद शमी की हो सकती है एंट्री’
बुमराह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 फाइनल हो चुकी है, मैच से पहले इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बाद में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और टीम मैनजमेंट पर उन पर नजर रखे हुए हैं.
‘ऑस्ट्रेलिया में अलग माइंड सेट’
भारतीय कप्तान ने कहा कि हमने न्यूजीलैंड सीरीज में जो गलती की, उससे सीखकर आगे बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में अलग परिस्थिति है, यहां हम पॉजिटिव माइंड सेट के साथ हैं. हमने जीरो से शुरू किया और अभ्यास किया. हमने यहां की परिस्थति और मौसम के साथ सामंजस्य बैठाया. हमारी टीम में जो खिलाड़ी हैं, उन्हें फर्स्ट क्लास का अच्छा अनुभव है, वह चीजों को संभालना जानते हैं. हमारे पास इस परिस्थिति के हिसाब से बॉलर हैं, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हम हमेशा पॉजिटव देख रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया में साबित करना सबसे बड़ा चैलेंज हैं, यहां आकर अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसका क्रिकेट का लेवल ऊपर चला जाएगा.