×

'उनके जैसा खिलाड़ी नहीं आया...', Fab 4 के इस दिग्गज ने कोहली को लेकर कही दिल जीतने वाली बात

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास आने के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 12, 2025, 08:40 PM (IST)
Edited: Jul 12, 2025, 08:40 PM (IST)

Kane Williamson on Virat Kohli: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. विलियमसन ने कहा कि पिछले 15 साल में तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया.

विलियमसन ने कहा कि विराट शायद पिछले 15 सालों में सभी प्रारूपों में सबसे महान खिलाड़ी हैं. भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में करोड़ों लोगों की उम्मीदों की चुनौतियों का सामना करते हुए, जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की है, वह उन्हें बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर रखता है.

कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं आया

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए विलियमसन ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती स्वीकारी. उन्होंने कहा कि मिडलसेक्स के साथ अपने करार की वजह से मैं इंग्लैंड में हूं. कोहली भी परिवार के साथ यहीं रहते हैं, हमारी मुलाकात हुई है.

उन्होंने कहा कि हमने न केवल साथ क्रिकेट खेला है, बल्कि अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को किसी न किसी तरह से समानांतर तरीके से जिया है. एक ही समय पर पिता बनना हो या उम्र बढ़ने के साथ अलग-अलग चीजों का अनुभव करना हो. हम अलग-अलग स्तर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट आधुनिक समय के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. चारों ने एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया. विराट अब टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रूट और विलियमसन भी पिछले कुछ समय से टी20 का हिस्सा नहीं रहे हैं.

चारों बल्लेबाजों में विराट कोहली निर्विवाद रूप से तीनों ही फॉर्मेट में पिछले 15 साल में दुनिया के सबसे सफल और निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत को अकेले दम पर कई यादगार मैच में जीत दिलाई है.

TRENDING NOW

विराट ने 123 टेस्ट में 30 शतक लगाते हुए 9,230 रन, 302 वनडे में 51 शतक लगाते हुए 14,181 रन और 125 टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4,188 रन बनाए हैं.