दिलीप ट्रॉफी का फाइनल नहीं खेलेंगे विराट कोहली!

रिपोर्टस के मुताबिक, कोहली के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को भी इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।

By Devbrat Bajpai Last Published on - September 4, 2016 10:04 AM IST
 © Getty Images
© Getty Images

अगले कुछ महीनों में भारतीय सरजमीं पर लगातार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले जाने हैं जिसे देखते हुए भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट से आराम दिया गया है और इसी कारण वह पिंक बॉल वाली दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी का फाइनल सितंबर 10 से 14 तक आयोजित किया जाना है। विराट कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज के लंबे दौरे से लौटे हैं जहां उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ यूएसए में 2 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली।

क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि आगामी न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी के लिए विराट को हाल फिलहाल में विश्राम दिया जाना चाहिए। पहले योजना यह थी कि विराट कोहली समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में खिलाया जाता और पिंक गेंद से खेलने के उनके अनुभव को पूछा जाता लेकिन अंतिम समय में इस निर्णय को बदल दिया गया।

Powered By 

रिपोर्टस के मुताबिक, कोहली के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को भी इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। अभी भी मैच में कई बड़े स्टार खिलाड़ियों के सम्मिलित होने की संभावनाएं हैं जिनके नाम अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा हैं। इस साल यह टूर्नामेंट पिंक बॉल से खेला जा रहा है इसलिए इस टूर्नामेंट की महत्ता कुछ और ही है। पिछले कई सालों में दिलीप ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट में युवा क्रिकेटरों को तराशने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है। इस साल बीसीसीआई दिलीप ट्रॉफी में एक त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन कर रही है।