विराट कोहली को लगी चोट, रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस: रिपोर्ट्स
विराट कोहली की गर्दन में अचानक मोच आ गई है. विराट कोहली की गर्दन में इतना दर्द हो रहा है कि उन्हें इंजेक्शन तक लेना पड़ा.
Virat kohli Injured: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की गर्दन में अचानक मोच आ गई है. विराट कोहली की गर्दन में इतना दर्द हो रहा है कि उन्हें इंजेक्शन तक लेना पड़ा. कोहली का रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस बन गया है.
कहा जा रहा था कि विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं. उन्हें दिल्ली के स्क्वाड में शामिल भी किया गया था, मगर अब उनके 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में खेलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. कोहली के दिल्ली की टीम से जुड़ने को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. डीडीसीए के सूत्र के मुताबिक विराट कोहली का नाम दिल्ली के स्क्वाड में शामिल रह सकता है लेकिन उसके आगे फिटनेस का ऑप्शन जोड़ा जाएगा.
ऋषभ पंत करेंगे दिल्ली की कप्तानी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे. 23 जनवरी से दिल्ली सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.ऋषभ पंत भी सात साल बाद रणजी खेलते दिखेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2018 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.
बीसीसीआई ने बनाया सख्त नियम
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने 10 सूत्री नियम बनाए हैं, जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. वहीं इसके अलावा भी कई और सख्ती की गई है. नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का भी प्रावधान रखा गया है. इन खिलाड़ियों पर जुर्माना के अलावा आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने पर बैन लगाना भी इसमें शामिल है.