कोहली को नहीं पसंद था अभ्यास मैच, वह हमेशा... पूर्व गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा
कहा, भारत और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी. उनके साथ काम करना मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है.
Bharat Arun on Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को सोमवार को अलविदा कह दिया. विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि भारत और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी. उन्होंने कोहली के साथ काम करने को उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक बताया है.
कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक की मदद से 9230 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 46.85 का रहा, वह 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
‘कोहली ने अभ्यास मैचों को कभी पसंद नहीं किया’
भारत पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि दिग्गज विराट कोहली ने कभी भी अभ्यास मैचों को ज्यादा पसंद नहीं किया और वह इसकी जगह नेट सत्र में समय बिताना चाहते थे. अरुण ने कहा, ‘‘ कोहली ने अभ्यास मैचों को कभी पसंद नहीं किया. उनका मानना था कि अभ्यास मैचों में मुख्य मैचों की तरह जोश और जज्बे की कमी होती है, उन्होंने कभी अभ्यास मैचों का लुत्फ नहीं उठाया, वह इसकी जगह नेट सत्र में अधिक समय बिताना चाहते थे और हमेशा सबसे तेज विकेट का चुनाव कर गेंदबाजों या थ्रोडाउन विशेषज्ञों से 16 गज की दूरी से गेंद डालने को कहते थे.
भरत अरुण ने कहा, कोहली ने किसी भी चीज से ज्यादा टेस्ट प्रारूप का सम्मान किया और इस प्रारूप को उनकी कमी खलेगी.
इनपुट- भाषा