सट्टा बाजार में भारत बना चैंपियन, विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज

सटोरियों की पहली पसंद बनी भारतीय टीम दूसरे पर ऑस्ट्रेलिय और तीसरे पर न्यूजीलैंड, भारत पाक मैच में सबसे ज्यादा सट्टा लगने के आसार

By Cricket Country Staff Last Published on - March 10, 2016 5:10 PM IST
सट्टा बाजार में विराट कोहली और भारतीय टीम का भाव गरम है © AFP
सट्टा बाजार में विराट कोहली और भारतीय टीम का भाव गरम है © AFP

भारत बना T20I विश्व कप 2016 का चैंपियन, विराट कोहली बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज। आप सोच रहे होंगे विश्व कप तो अभी शुरू हुआ है तो भारत चैंपियन कैसे बन गया और विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज कैसे बन सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा हो चुका है। सट्टा बाजार में T20I विश्व कप का नया चैंपियन भारत है और सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली। T20I विश्व कप को लेकर सट्टा बाजार गर्म है और भारतीय टीम और विराट कोहली का नाम सट्टा बाजार में गरम है। ZeeNews.com पर छपी खबर के मुताबिक ऐसी खबरें आ रही है कि सटोरिये विश्व कप से पहले पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। ALSO READ: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2016: जानें स्टेडियमों के बारे में जहां मैच खेलेगी इंडिया

यही नहीं विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के भाव भी तय किये जा चुके हैं। सटोरियों के अनुसार सट्टा बाजार में भारत सबसे फेवरेट टीम है, इसलिये इसका भाव सट्टा बाजार में सबसे कम है। भारत T20I विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार है। सट्टा बाजार में भारत का भाव 30 पैसा बताया जा रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक जिस टीम का भाव जितना कम होता है उसके जीतने की संभावना उतनी ज्यादा होती है। सट्टा बाजार में ऑस्ट्रेलिया दूसरी सबसे फेवरेट टीम है तो न्यूजीलैंड को तीसरा सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

Powered By 

सट्टेबाजों का मानना है कि विश्व कप में सबसे ज्यादा सट्टा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर लग सकता है। सट्टेबाजों के अनुसार विराट कोहली इस विश्व कप में सबसे सफल बल्लेबाज बनेंगे। विराट बुकीज की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। उधर, सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया कि इस फटाफट क्रिकेट पर डी कंपनी की भी नजर है। इस महामुकाबले में करोड़ों की सट्टेबाजी करने के लिए दाउद इब्राहिम की डी कंपनी भी मैदान में उतर आई है।