‘माही भाई अब भी मेरे कप्‍तान हैं, मुझपर विश्‍वास जताने के लिए आभारी रहूंगा’

महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को संन्‍यास की घोषणा की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 16, 2020 11:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व विकेटकीपर दिग्गज हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। भारत को दो बार विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने कहा, ” जीवन में कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं और मुझे लगता है कि यह वह एक लम्हा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमेशा वह व्यक्ति रहोगे जो बस में आखिरी सीट पर बैठता है।”

Powered By 

उन्होंने कहा, ” हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती और आपसी समझ है, क्योंकि हम हमेशा समान भूमिका, समान लक्ष्य के लिए खेले जो टीम को जीत दिलाना था। आपके नेतृत्व में, आपके साथ खेलना सुखद रहा। आपने मुझ पर विश्वास दिखाया जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।”

कोहली ने कहा, ” मैंने पहले भी यह कहा है, मैं दोबारा यह कहूंगा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।”