विराट कोहली ने कहा था कि अनिल कुंबले के अनुशासक रवैए से डरे हुए थे युवा खिलाड़ी: विनोद राय

<b 2016 में भारत के मुख्य कोच बने अनिल कुंबले ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पद से हटने का फैसला किया

By India.com Staff Last Published on - April 5, 2022 7:39 PM IST

पूर्व CAG अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai), जिन्होंने 2017 से लगभग तीन सालों तक भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख के रूप में भी काम किया, उन लोगों में से हैं जिन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बीच हुए विवाद को करीबी से देखा है. पहली बार इस मामले पर बात करते हुए राय ने कहा कि कोहली को कुंबले के “अनुशासनात्मक” तरीके से तकलीफ दी.

Powered By 

राय ने अपनी किताब नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन – माई इनिंग्स में लिखा, “कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ मेरी बातचीत में, ये बताया गया था कि कुंबले बहुत अधिक अनुशासक थे और इसलिए टीम के सदस्य उनसे बहुत खुश नहीं थे.”

पूर्व आईएएस अधिकारी ने ये भी कहा कि कोहली ने ये भी कहा था कि टीम के युवा खिलाड़ी दिग्गज कुंबले से काफी डरे हुए थे. राय ने कहा, “मैंने इस मुद्दे पर विराट कोहली से बात की थी और उन्होंने उल्लेख किया कि टीम के युवा सदस्य उनके साथ काम करने के तरीके से डर महसूस करते हैं.”

कुंबले, जिन्होंने 2016 में भारत के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला था, ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पद से हटने का फैसला किया, जब भारत फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था.

राय ने लिखा कि महान लेग स्पिनर कुंबले पूरे मामले को संभाले जाने के तरीके से परेशान थे. उन्होंने लिखा, “कुंबले के यूके से लौटने के बाद हमारी उनसे लंबी बातचीत हुई. जिस तरह से पूरे विवाद को अंजाम दिया गया था, उससे वो स्पष्ट रूप से परेशान थे. उन्हें लगा कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया है और एक कप्तान या टीम को इतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.”

राय ने आगे कहा, “बताया कि कुंबले टीम में अनुशासन और व्यावसायिकता लाना कोच का कर्तव्य था और एक सीनियर के रूप में, खिलाड़ियों को उनके विचारों का सम्मान करना चाहिए था.”