मुझे लगता है... पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले विराट कोहली को अनिल कुंबले की सलाह

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस प्रारूप में जो छह पारियां खेली हैं उनमें वह केवल 137 रन ही बना पाए हैं

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 22, 2025 8:07 AM IST

Anil Kumble on Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होगी. इस महामुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म पर नजरें होगी, जो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने विराट कोहली को जरूरी सलाह दी है. भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली फॉर्म में वापसी के लिए खुद पर बहुत अधिक दबाव बना रहे हैं और उन्हें तनाव मुक्त रहने की जरुरत है.

कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस प्रारूप में जो छह पारियां खेली हैं उनमें वह केवल 137 रन ही बना पाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

Powered By 

विराट को खुलकर खेलने की जरुरत है: कुंबले

कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मुझे लगता है कि वह कुछ ज्यादा ही प्रयास कर रहे हैं, वह जिस तरह से अपनी पारी आगे बढ़ा रहे हैं उसमें आप इसे देख सकते हैं, उन्हें इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, रोहित शर्मा को देखिए वह खुलकर खेलते हैं क्योंकि आगे काफी बल्लेबाज हैं और वे सभी शानदार फॉर्म में हैं, इसी तरह से विराट को भी किसी चीज की चिंता किए बिना खुलकर खेलने की जरूरत है.

कोहली खुद पर बहुत अधिक दबाव डाल रहे हैं: कुंबले

कुंबले ने कहा, सभी खिलाड़ी अपने करियर में मुश्किल दौर से गुजरते हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे ऐसा लगता है कि वह खुद पर बहुत अधिक दबाव डाल रहे हैं. इस पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है सहज होकर खेलने से कोहली इस खराब दौर से बाहर निकाल सकते हैं. कुंबले ने कहा, जब आप पर इस तरह का दबाव होता है और आप पर अपेक्षाओं का बोझ बन जाता है तो आप अचानक ही इस तरह की चीजों को अनावश्यक महत्व देने लग जाते हो और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत अधिक प्रयास करने लग जाते हो.

उन्होंने कहा, जब आप ऐसा करते हो तो वास्तव में आप तनाव मुक्त नहीं होते हो, मुझे पूरा यकीन है कि जब उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली होगी तब वह इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोच रहे होंगें.

इनपुट- भाषा