विराट कोहली का बड़ा फैसला, 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच
विराट कोहली ने नवंबर 2012 में यूपी के खिलाफ गाजियाबाद में अपना आखिरी रणजी मैच खेला था. कोहली ने सहवाग की कप्तानी में वह मैच खेला था.
Virat Kohli in Ranji Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली ने 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है.
कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
विराट ने डीडीसीए को दी जानकारी
दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी लंबे बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. रोहित लगभग दस साल बाद रणजी खेलेंगे.
नवंबर 2012 में कोहली ने खेला था आखिरी रणजी मैच
विराट कोहली ने नवंबर 2012 में यूपी के खिलाफ गाजियाबाद में अपना आखिरी रणजी मैच खेला था. कोहली ने सहवाग की कप्तानी में वह मैच खेला था, उस टीम में गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा शामिल थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से एक शतक को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं आई थी. रणजी ट्रॉफी के जरिए कोहली फॉर्म पाने की कोशिश कर सकते हैं.