कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी, चोट के बाद पहली बार की नेट प्रैक्टिस
कोहली एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ बेहतरनी एथलीट भी हैं। कोहली हद से ज्यादा वर्क लोड की वजह से चोटिल होकर मैदान से बाहर बैठे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है। कोहली एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ बेहतरनी एथलीट भी हैं। कोहली हद से ज्यादा वर्कलोड की वजह से चोटिल होकर मैदान से बाहर बैठे हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/video-virat-kohli-gives-an-update-on-his-neck-injury-in-social-media-716945″][/link-to-post]
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। नेक इंजुरी की वजह से ही उनको अपना नाम काउंटी क्रिकेट से भी वापस लेना पड़ा।
17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली को गर्दन पर चोट लगी थी। बोर्ड की मेडिकल टीम की जांच द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी क्लब सर्रे के लिए नहीं खेलेंगे।
चोट के बाद पहली बार कोहली के नेट प्रैक्टिस पर आने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स सहायक कोच संजय बांगड की मौजूदगी में प्रैक्टिस की। कुछ दिन पहले ही कोहली ने अपना एक वीडियो जारी कर चाहने वालों को फिटनेस की जानकारी दी थी।
चोट के बाद बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई थी कि विशेषज्ञों की ओर से की गई जांच के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान रिहेबिलिटेशन में जाएंगे। उन पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम करीबी तौर पर नजर बनाए रखेगी। कोहली जल्द ही अपना प्रशिक्षण शुरू कर लेंगे और 15 जून को बेंगलुरू के एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा।