लॉर्ड्स के मैदान पर कोहली ने एंडरसन से कहा था- तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो, ये तुम्हारा बैकयार्ड नहीं है

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

By India.com Staff Last Published on - August 20, 2021 7:40 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ना सिर्फ भारत की जीत के कारण यादगार रहा बल्कि मैदान पर दोनों टीमों के बीच नोंक-झोंक ने भी इस ओर सभी का ध्यान खींचा। बार्मी आर्मी इंग्लैंड क्रिकेट समर्थकों का क्लब है जो दुनिया भर में टीम का समर्थन करता है।

Powered By 

इन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच बहस होती दिख रही है।

ये मामला चौथे दिन के खेल के दौरान का है जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। वीडियो के अनुसार, एंडरसन के बार-बार कुछ बोलने पर कोहली गुस्सा हो रहे थे।

वीडियो में कोहली एंडरसन से यह कहते दिख रहे हैं, वो क्या है। फिर से मुझ पर कसम खा रहे हो, जसप्रीत बुमराह की तरह। एंडरसन ने जवाब देते हुए कहा, “तुम मुझ पर कसम खा सकते हो। कोई और नहीं कर सकता।”

कोहली ने फिर कहा, “तुम अपने बनाए नियम से खेल रहे हो। तुम मुझे दौड़ने पर बोल रहे हो। यह तुम्हारा बैकयार्ड नहीं।”

इस पर एंडरसन ने कहा, “मेरे ख्याल से गेंदबाज भी क्रीज पर दौड़ सकते हैं।”

कोहली ने कहा, “अधिक उम्र आपको ऐसा बनाती है।”

भारत और इंग्लैंड के बीच रिश्ते उस वक्त तल्ख हुए जब तीसरे दिन बुमराह ने एंडरसन को लगातार शॉर्ट डिलेवरी फेंकी। भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के अनुसार, एंडरसन ने दिन के खेल के अंत में बुमराह की माफी को स्वीकार नहीं किया था।