टेस्ट जैसी बल्लेबाजी... विराट कोहली की इनिंग के बाद भड़के यूजर्स, जमकर किया ट्रोल
फाइनल में विराट कोहली ने 35 बॉल में 43 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. विराट कोहली की धीमी पारी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Virat Kohli troll: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम मंगलवार को आमने-सामने हुई. फाइनल मुकाबले में क्रिकेट फैंस की नजरे विराट कोहली पर नजरें थी, मगर विराट कोहली ने फाइनल में निराश किया.विराट कोहली ने 122.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.
विराट कोहली फाइनल में 35 बॉल में 43 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए. विराट कोहली की धीमी पारी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इरफान पठान ने भी कोहली की बैटिंग को लेकर सवाल उठाए हैं.
आरसीबी ने बनाए 190 रन
अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया. विराट कोहली (43 रन) के अलावा रजत पाटीदार ने 26 रन, लिविंगस्टन ने 25 रन की पारी खेली. मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने 24-24 रन की पारी खेली.