VIDEO: मैदान पर ही हिसाब बराबर करना चाहते थे कोहली, राहुल ने कहा- अच्छा हुआ आउट हो गया

दिल्ली कैपिटल्स ने जब आरसीबी को उसके घर पर हराया था तो केएल राहुल ने मैदान पर इसे जमकर सेलिब्रेट किया था, उन्होंने मैदान पर घेरा बनाकर उसके बीच बैट को रखा था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 28, 2025 9:49 PM IST

Virat Kohli celebration: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के सामने उसी तरह का सेलिब्रेशन किया, जैसा राहुल ने बेंगलुरु में आरसीबी को हराने के बाद किया था.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई बातचीत का खुलासा हुआ है.

Powered By 

मैदान पर ही हिसाब बराबर करना चाहते थे कोहली

विराट कोहली ने कहा, वह इस सेलिब्रेशन को मैदान पर ही करना चाहते थे, इसके जवाब में राहुल ने कहा- अच्छा हुआ आउट हो गया. कोहली ने राहुल ने कहा- मैंने सोचा था कि मैच खत्म करुंगा और उसके बाद मैदान पर सेम वैसा ही करुंगा और फिर आकर गले लगा लूंगा.

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

कोहली ने खेली 51 रन की पारी

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 51 रन की पारी खेली. आरसीबी को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, तभी कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया. क्रुणाल पांड्या (73 नाबाद) और टिम डेविड (19 नाबाद) ने आरसीबी को 18.3 ओवर में जीत दिला दी.