इंग्लैंड के रोरी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान कोहली बर्न्स की अगुवाई में सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 रनों की हार के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और टीम के कप्तान विराट कोहली दोनों का सफर खत्म हो चुका है। अब कोहली का पूरा ध्यान काउंटी क्रिकेट पर है। कोहली ने इस काउंटी सीजन के लिए सर्रे टीम के साथ करार किया है। कोहली 27 साल के रोरी बर्न्स की कप्तानी में सर्रे के लिए तीन प्रथम श्रेणी और तीन लिस्ट ए मैच खेलेंगे। कोहली अब तक महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले और डेनियल वेटोरी की कप्तानी में खेल चुके हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-chennai-super-kings-vs-kings-xi-punjab-match-56-preview-and-likely-11s-713973″][/link-to-post]
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में खेले 96 मैचों में 42.51 की औसत से 6,548 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए की बात करें तो बर्न्स ने 42 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1,271 रन बनाए हैं। बर्न्स की कप्तानी में सर्रे टीम 4 में से 2 मैच जीतकर काउंटी चैंपियनशिव डिवीजन वन की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।
काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ऐतिहासिक टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि कोहली के आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों में खेलने पर भी असमंजस है। सर्रे के साथ कोहली का करार 28 जून को खत्म होगा। जबकि आयरलैंड और भारत के बीच पहला टी20 27 जून को होना है। मुमकिन है कि कोहली 29 जून को होने वाले दूसरे टी20 मैच में खेलें, हालांकि इसके लिए उन्हें सर्रे के साथ आखिरी मैच के दिन ही भारत के रवाना होना पड़ेगा।