DPL 2025: वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे की चमकी किस्मत, छोटे बेटे को हाथ लगी निराशा

दिल्ली प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए आज नीलामी का आयोजन किया गया. इसमें सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे सोल्ड रहे तो छोटे बेटे को कोई खरीदार नहीं मिला.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 6, 2025 10:30 PM IST

Virender Sehwag Son in DPL Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग यानि डीपीएल 2025 के दूसरे सीजन के आगाज से पहले आज इसकी नीलामी आयोजित की गई थी. डीपीएल की इस नीलामी में भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत दोनों उतरे थे.

हालांकि, सहवाग के एक बेटे को ही नीलामी में खरीदा गया जबकि दूसरा बेटा अनसोल्ड रहा. सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर को ऑक्शन में खरीद लिया गया लेकिन उनके छोटे बेटे वेदांत को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Powered By 

आर्यवीर की चमकी किस्मत

आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. उन्हें कैटेगरी-B के तहत नीलामी में उतारा गया था. आर्यवीर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है. कुछ समय पहले ही उन्होंने दिल्ली के लिए अंडर-19 में बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए 297 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद वह काफी चर्चा में आ गए थे. उस समय से ही डीपीएल के कई फ्रेंजाइजियों ने उनपर नजरें बनाई हुई थी. अब सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आखिरकार उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है.

वहीं दूसरी ओर, सहवाग के छोटे बेटे वेदांत नीलामी में अनसोल्ड रहे. नीलामी में उनका नाम जैसे ही आया, उम्मीद थी कि उन्हें भी कोई टीम खरीदेगी, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने वेदांत को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए.

सिमरजीत रहे सबसे महंगे खिलाड़ी

इस नीलामी में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ही सबसे बड़ी बोली लगाई और सिमरजीत सिंह को 39 लाख रुपये में खरीदा. वहीं अनुभवी गेंदबाज़ इशांत शर्मा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 13 लाख रुपये में खरीदा और टीम में शामिल किया.

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में धमाल मचाने वाले नीतीश राणा भी दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें वेस्ट दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. राणा को शामिल करने के लिए वेस्ट दिल्ली ने 34 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाई.