Virender Sehwag ने 51 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना, लिखा- आपको भी चाहिए तो डिटेल्स भेजिए

Virender Sehwag ने 51 हजार लोगों तक पहुंचाया खाना, लिखा- आपको भी चाहिए तो डिटेल्स भेजिए

By India.com Staff Last Published on - May 16, 2021 12:05 PM IST

देश इस वक्त कोरोना (COVID-19) संकट से जूझ रहा है. आम जनता, राजनेता, अभिनेता समेत भारतीय खिलाड़ी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी लोगों की मदद के लिए एक बार फिर अपने हाथ बढ़ा दिए हैं. सहवाग ने एक महीने में 51 हजार से भी ज्यादा कोरोना रोगियों को घर का भोजन पहुंचाया है. इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को अपनी डिटेल्स भेजने की अपील भी की है.

Powered By 

वीरेंद्र सहवाग फाउंडेशन (Virender Sehwag Foundation) की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “दिल्ली-एनसीआर में पिछले महीने 51000 से अधिक कोविड रोगियों को मुफ्त घर का बना भोजन देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यदि आपका दिल्ली में कोई परिवार है, जो कोविड से प्रभावित है और उसे प्यार से घर का बना खाना चाहिए, तो कृपया व्यक्तिगत संदेश पर डिटेल्स भेजें.”

बता दें कि सन टीवी नेटवर्क भी देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठा चुका है. इस नेटवर्क के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक है. इस नेटवर्क ने कोरोना से लड़ाई के लिए 30 करोड़ रुपये का दान दिए हैं.

सन टीवी नेटवर्क राज्य और केंद्र सरकारों की पहल का समर्थन कर रहा है. इसके साथ ही नेटवर्क एनजीओ के साथ भी गठजोड़ करेगा, जो ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके अलावा, कंपनी अपने सभी मीडिया एसेट्स सहित अपने संसाधनों का लाभ उठाएगी, जो करोड़ों टीवी दर्शकों के बीच भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में जागरूकता फैलाएंगे.