सहवाग की IPL 2020 बेस्ट इलेवन में विराट कोहली बने कप्तान, MS Dhoni और 'हिटमैन' को जगह नहीं

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता था

By India.com Staff Last Published on - November 15, 2020 12:27 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल (IPL 2020) बेस्ट इलेवन टीम का चयन किया है जिसकी कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी है. आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद सहवाग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ियों को बाहर कर चौंका दिया है. मुंबई को रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को जगह नहीं मिली है.

Powered By 

बेशक कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हो बावजूद इसके सहवाग ने बतौर कप्तान उनपर भरोसा जताया है. आरसीबी आईपीएल के एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी.

कोहली ने इस आईपीएल में 466 रन बनाए 

कोहली ने 15 मैचों में 466 रन बनाए थे. ‘क्रिकबज लाइव’ के दौरान सहवाग ने सलामी जोड़ी के रूप में केएल राहुल और देवदत्त पडीक्कल को चुना है. राहुल ने आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन बनाए थे. उन्हें ऑरेंज कप से नवाजा गया था. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बटोरे.

आईपीएल 2020 के ‘इमर्जिंग प्लेयर’ बने पडीक्कल ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 473 रन बनाए. बाएं हाथ के पडीक्कल ने इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव हैं जिनका ये आईपीएल बेहद शानदार रहा. सूर्यकुमार ने इस आईपीएल के 16 मैचों में कुल 480 रन बनाए.

चौथे नंबर पर कोहली को दी जगह 

चौथे नंबर पर सहवाग ने कोहली को रखा है जबकि पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को रखा है. वॉर्नर ने इस आईपीएल के 16 मैचों में कुल 548 रन जुटाए थे. इसके अलावा छठे नंबर पर आरसीबी के एबी डीविलियर्स को चुना है जिन्होंने 454 रन बनाए थे.

स्पिन डिपार्टमेंट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को शामिल किया है. पेस अटैक में कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह दी है वहीं 12वें खिलाड़ी के रूप में इशान किशन को जबकि 13वें खिलाड़ी के रूप में राजस्थान की ओर से खेलने वाले पेसर जोफ्रा आर्चर को चुना है.

सहवाग की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग XI:

केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. इशान किशन (12वां खिलाड़ी), जोफ्रा आर्चर (13वां खिलाड़ी).