सहवाग ने बताया 'सफल मैरिड लाइफ' का मंत्र

सहवाग ने आरति के साथ शादी साल 2004 में की थी। दोनों के दो बेटे हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 2, 2016 4:00 PM IST

Virender Sehwag

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर अपनी बातें बेबाक रूप से रखने के बाद से खूब शोहरत बटोरी है। उन्होंने ये सिलसिला पहले मजाकिया लहजे में समकालीन क्रिकेटरों को बर्थडे विश के साथ किया था तो अब वह हाल फिलहाल में चल रहे क्रिकेट के मुद्दों पर कुछ ऐसी बातें बेबाक रूप से प्रस्तुत करते हैं कि हर कोई उनके ट्वीट को पढ़ने का आतुर रहता है। उन्होंने रियो ओलंपिक के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन कई ट्वीट किए थे जिनकी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहना की थी।

Powered By 

भले ही सहवाग क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन जिस तरह से उन्होंने इंटरटेनमेंट का सिलसिला यहां भी जारी रखा है उसने जाहिर तौर पर मैदान के बाहर भी उनके चाहने वालों को इंटरटेन किया है। इस बार वीरू मे अपनी पत्नी, आरति से संबंधित एक ट्वीट पोस्ट किया है। पोस्ट में सहवाग अपनी पत्नी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “जब आप पत्नी के साथ हों तो समझें कि आप नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर हैं। उसे सभी बातें करने दें और जब जरूरत हो तो भाग लें। #mybestpartner #ViruKaGyaan।


 

जाहिर है कि सहवाग ने अपने ट्वीट के सहारे अपने चाहने वालों को शादी का एक अच्छा मंत्र दे दिया है। सहवाग ने आरति के साथ शादी साल 2004 में की थी। दोनों के दो बेटे हैं। आर्याविर का जन्म साल 2007 में औपर वेदांत का जन्म साल 2010 में हुआ था। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वर्तमान में वह ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ व क्रिकेट से परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।