IND vs PAK: कुत्ते की दुम...पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ते ही भड़के सहवाग, चहल और तेवतिया ने भी दिखाया गुस्सा
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने के ठीक बाद भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग बुरी तरह से भड़क गए हैं.
Virender Sehwag Anger on Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच देश के अलग-अलग बॉर्डर पर चल रही तनातनी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को 4 दिन के संघर्ष और अमेरिका के मध्यस्था के बाद शाम 5 बजे सीजफायर का फैसला किया गया था.
भारत और पाकिस्तान दोनों ने सीजफायर की बात पर हामी भरी और सबको लगा कि अब युद्ध थम जाएगा. हालांकि पाकिस्तान ने फिर से धोखा देते हुए सीजफायर के चंद घंटे बाद ही दोबारा बॉर्डर पर अटैक शुरू कर दिया. पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ते ही भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग समेत कई क्रिकेटर पाकिस्तान पर भड़क गए हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को बताया कुत्ते की दुम
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के इस नाकारा हरकत से बुरी तरह से भड़क गए हैं. सहवाग ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इस देश को लेकर जमकर गुस्सा दिखाया है. सहवाग ने सीजफायर टूटते ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने पाकिस्तान के लिए लिखा, ‘ये नहीं सुधरेंगे…कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है.’
वीरेंद्र सहवाग की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. सहवाग की स्टोरी भारतीय लोगों को काफी पसंद आ रही है. भारत की जनता भी सहवाग की बात से सहमत नजर आए. वहीं सहवाग के इस स्टोरी को भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और राहुल तेवतिया ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
कैसा सुधरेगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने के बाद भारत की जनता में काफी गुस्से का माहौल है. जनता का मानना है कि पाकिस्तान कभी भी सुधर नहीं सकता है और वह हमेशा धोखा देते रहेगा. ऐसे में जनता यही चाहती है कि भारत की सरकार और हमारे सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखें और पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दें. फिलहाल भारतीय सेना बॉर्डर पर हर मोर्चे पर पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दे रही है और उम्मीद यही है कि पाकिस्तान जल्द ही भारतीय सेना के पराक्रम के सामने सरेंडर कर देगा.