एक ट्वीट में सहवाग ने गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे और एबी डीविलियर्स का उड़ाया मजाक

हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपना क्लोथलाइन ब्रांड ‘यूवीकैन’ लॉन्च किया जिसमें सहवाग शरीक होने पहुंचे थे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 5, 2016 4:30 PM IST
© AFP
© AFP

आजकल पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का ट्रॉलिंग करने का अंदाज जितना सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुआ है शायद ही किसी दूसरे क्रिकेटर का इससे पहले हुआ होगा। हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपना क्लोथलाइन ब्रांड ‘यूवीकैन’ लॉन्च किया। इस मौके पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई जाने माने लोग उके ईवेंट में शामिल हुए। इस ईवेंट में सम्मिलित होने के लिए बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन समेत दीपिका पादुकोण, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, रोहित शर्मा और इरफान पठान में शामिल हुए। लेकिन इस दौरान बिजी शेड्यूल होने के कारण युवराज के कुछ दोस्त ईवेंट में सम्मिलित नहीं हो पाए।

इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही युवराज सिंह को उनके क्लोद्सलाइन ब्रांड के लॉन्च पर बधाई दीं। लेकिन इस दौरान एक बात बड़ी अजीब रही कि अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, सानिया नेहवाल, एबी डीविलियर्स ने जो ट्वीट भेजे उन सबमें लिखा गया मैसेज एक था। चूंकि, वर्तमान समय में ये एक पीआर प्रेक्टिश है। लेकिन इस बात पर अपने ट्वीट का तड़का लगाने से वीरेंद्र सहवाग नहीं रुके और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “YWCFashion के यहां शाम जबरदस्त रही। लेकिन इन चार लोगों को लगता है एक जैसा ट्यूशन मिला है। युवराज आपने यह ट्यूशन मुझे नहीं दिलाया।”

Powered By 


 

इन मैसेज को देखते हुए लग रहा है जैसे इनका कंटेंटे वाईडब्ल्यू फैशन ने खुद मुहैया कराया है। हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने ईशांत शर्मा के बर्थडे पर उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा था ‘लंबे बालों वाले बुर्ज खलीफा।’ बहरहाल, युवराज ने सहवाग के इस ट्वीट पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। युवराज सिंह वर्तमान में दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कप्तानी कर रहे हैं। इंडिया रेड पहले से ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है।