सौरव गांगुली मुझसे किट बैग पैक करवाते थे: वीरेंद्र सहवाग

अनिल कुंबले ने सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं अभी कोलकाता में हूं, और मैं सुरक्षित घर लौटना चाहता हूं’

By Manoj Shukla Last Published on - October 3, 2016 6:30 PM IST
सौरव गांगुली ने भी सचिन और लक्ष्मण के बारे में कई खुलासे किए © Getty Images
सौरव गांगुली ने भी सचिन और लक्ष्मण के बारे में कई खुलासे किए © Getty Images

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी भारत ने जीत हासिल कर ली है। वहीं मैदान से बाहर एक मजेदार वाक्या तब सुनने को मिला जब पूर्व क्रकेटर्स ने एक-दूसरे की पोल खोली। टीम इंडिया में सबसे अस्तव्यस्त कौन रहता था, सवाल खत्म भी नहीं हुआ थी कि टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तरफ उंगली कर दी। सहवाग ने कहा ‘दादा को किट बैग पैक करने की आदत नहीं थी। उनकी किट का सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा रहता था, दादा कई बार मुझसे, भज्जी या युवराज से कहते थे यार प्लीज बैग पैक कर दो, तब तक मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आता हूं’।

जिसपर सौरव गांगुली ने कहा कि सहवाग अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है। कुंबले ने सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं अभी कोलकाता में हूं, और मैं सुरक्षित घर लौटना चाहता हूं’। सौरव के साथ ही कई अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी रोचक बात जानने को मिलीं। वीवीएस लक्ष्मण बेहद लेट लतीफ थे। सौरव ने कहा कि लक्ष्मण नंबर पांच पर और मैं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करता था। तीन विकेट गिरने के बाद मैं और लक्ष्मण दोनों ही पैड पहन कर बैठते थे। मुझे उस वक्त बहुत डर लगता था जब लक्ष्मण वॉशरूम जाता था और काफी देर तक बाहर ही नहीं निकलता था। ऐसे में मुझे इस बात का डर सताता रहता था कि अगर लक्ष्मण नहीं निकला तो पांचवें नंबर पर मुझे जाना पड़ेगा।

Powered By 

वहीं सचिन तेंदुलकर के बारे में खिलाड़ियों ने कहा कि सचिन को सिर्फ दो बातों का शौक था पहला शतक बनान और दूसरा कपड़े खरीदना। ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोककर सचिन अक्सर शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने जाया करते थे।