टी-20 ब्लास्ट: टॉम कर्रन की हैट्रिक, ग्लेमोर्गन महज 44 रन पर ढेर
टी20 ब्लास्ट में सोमवार को खेले गए गए एक मुकाबले में टॉम कर्रन की शानदार हैट्रिक की बदौलत सर्रे ने ग्लेमोर्गन पर 97 रन की बड़ी जीत हासिल की।
टी20 क्रिकेट में जहां रनों की बारिश होती है वहीं इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में विकटों की झड़ी लग गई। मैच के दौरान 32.5 ओवर में कुल 20 विकेट गिरे और ग्लेमोर्गन के नाम जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड।
टी20 ब्लास्ट में सोमवार को खेले गए गए एक मुकाबले में टॉम कर्रन की शानदार हैट्रिक की बदौलत सर्रे ने ग्लेमोर्गन पर 97 रन की बड़ी जीत हासिल की। सर्रे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141 रन बनाए थे जवाब में ग्लेमोर्गन की टीम महज 44 रन पर ही सिमट गई।
टॉम कर्रन की शानदार हैट्रिक
ओवल के मैदान पर ग्लेमोर्गन के खिलाफ टॉम की हैट्रिक बेहद ही शानदार रही क्योंकि इसकी वजह से टीम को मिली एक बड़ी जीत। पारी का दूसरा ही ओवर करने आए टॉम ने विरोधी टीम को लगातार तीन झटके देकर झकझोर दिया।
ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डेविड लॉयड को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर कॉलिन इंग्राम को स्लिप में शिकार बनाया और फिर बिली रूट का विकेट हासिल कर शानदार हैट्रिक पूरी की। टॉम ने इस ओवर में महज 1 रन देकर 3 सफलता हासिल की।
ताहिर और कर्रन ने दिलाई जीत
सर्रे को जीत तक पहुंचाने में स्पिनर इमरान ताहिर और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए टॉम का अहम योगदान रहा। दोनों ने आपस में मिलकर कुल 5 ओवर गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए। टॉम ने दो ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि ताहिर ने 3 ओवर में 8 देकर देकर 3 विकेट चटकाए।