×

VIDEO: एक फ्रेम में दो दिग्गज, सचिन तेंदुलकर से मिले सर विवियन रिचर्ड्स

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 02, 2025, 10:38 AM (IST)
Edited: Mar 02, 2025, 11:00 AM (IST)

Viv Richards meets Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दुनिया का महान बल्लेबाज माना जाता है. सचिन तेंदुलकर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड्स हैं. क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में हिस्सा ले रहे हैं, इस लीग में दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात हुई. एक फ्रेम में क्रिकेट के दो दिग्गजों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वडोदरा में शनिवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की भिड़ंत हुई, इस मैच में इंडिया मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज और सचिन तेंदुलकर के हीरो सर विवियन रिचर्ड्स पहुंचे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. विवियन रिचर्ड्स सचिन के अलावा पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान और इरफान पठान से भी गर्मजोशी से मिले. क्रिकेट दिग्गजों की मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है.

सचिन तेंदुलकर के आदर्श हैं विवियन रिचर्ड्स

सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब उन्होंने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, तो उनके दो हीरो थे. सचिन तेंदुलकर ने दिग्गज सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया था.

TRENDING NOW

भारतीय क्रिकेट के फैन हैं विवियन रिचर्ड्स

विवियन रिचर्ड्स भारतीय क्रिकेट के फैन है, जब वह भारत में होते हैं तो इंडियन क्रिकेटर्स से उनकी मुलाकात होती है, वहीं टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज के दौरे पर जाती है, तब भारतीय प्लेयर्स उनसे मिलने जरूर जाते हैं. वेस्टइंडीज में पिछले साल विवियन रिचर्डस टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे. साल 2024 में जब टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया था, तब भारत की इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा किया था.