रैना के पास विश्व कप से पहले कमियों से उबरने का सुनहरा मौका: वीवीएस लक्ष्मण

रैना आईपीएल टी20 के सफलतम क्रिकेटर हैं, ऐसे में उनका टी20 विश्व कप के पहले फॉर्म में वापस आना बेहद जरूरी है

By Cricket Country Staff Last Updated on - December 23, 2015 6:04 PM IST
सुरेश रैना © Getty Images
सुरेश रैना © Getty Images

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में जगह नहीं बना सके सुरेश रैना के लिए अब अपनी कमियों पर काम करने और टी-20 विश्व कप से पहले मजबूत होकर वापसी करने का वक्त है। यह कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित परिचर्चा में कपिल देव के साथ हिस्सा लेने पहुंचे लक्ष्मण ने कहा कि रैना को एकदिवसीय टीम से निकाला जाना निराशाजनक है लेकिन यह उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी कमियों पर काम करने का मौका मिलेगा। ये भी पढ़ें: अभी हम 50 साल के नहीं हुए हैं: हरभजन सिंह

लक्ष्मण ने कहा, “रैना एक मैच विनर हैं। विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। मैंने हमेशा उन्हें टीम में देखा है लेकिन वक्त हमेशा आपके साथ नहीं होता। वह आपको सबक देता है और साथ ही सीखने का मौका भी देता है। रैना को ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए था लेकिन अब उनके पास अपनी कमियों पर काम करने और एक बेहतर खिलाड़ी के तौर पर सामने आने का मौका है।” लक्ष्मण ने कहा कि रैना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं खेले और यही बात उनके खिलाफ गई लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि वह जब भी बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत मुश्किल हालात में होता था। उनके साथ अक्सर ही ऐसा होता है। ऐसे में एक बल्लेबाज के लिए अपेक्षाओं पर खरा उतरने में काफी दिक्कत होती है। ये भी पढ़ें: जब ब्रैंडन मैकुलम ने पकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला कैच

Powered By 

लक्ष्मण ने कहा, “रैना अच्छी वापसी करेंगे मुझे भरोसा है। उनके साथ वही हुआ है, जो 2011 विश्व कप से पहले युवराज सिंह के साथ हुआ था। विश्व कप से छह महीने पहले वह फिट नहीं थे। इसके बाद युवराज ने जिस तरह की वापसी की और मैदान पर जो कारनामा दिखाया वह किसी से छिपा नहीं है। मेरे लिए रैना हमेशा से एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं। अगर भारत को टी-20 विश्व कप जीतना है तो रैना को टीम में रहना होगा। रैना के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका है कि वह मजबूत होकर वापसी करें।”

ये भी पढ़ें: अभी हम 50 साल के नहीं हुए हैं: हरभजन सिंह