NCA के हेड बने रहेंगे VVS लक्ष्मण, 1 साल के लिए बढ़ा कार्यकाल

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड के पद पर बने रहेंगे. वह अगले 1 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.

By Saurav Kumar Last Published on - August 15, 2024 5:30 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण का नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) प्रमुख के रूप में कार्यकाल कम से कम एक साल तक बढ़ाया जाएगा. उनका तीन साल का करार अगले महीने सितंबर में समाप्त हो रहा है.

इससे पहले कहा जा रहा था कि लक्ष्मण अगले साल के आईपीएल सीजन के लिए किसी फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच बन सकते हैं. लेकिन लक्ष्मण ने इन सभी संभावनाओं को नकार कर एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उनके साथ उनके सहयोगियों सितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानितकर का भी कार्यकाल बढ़ाया जाएगा.

Powered By 

NCA का बनेगा नया कैंपस

फ़िलहाल एनसीए चिन्नास्वामी स्टेडियम में चलता है, लेकिन जल्द ही एक बड़े एनसीए कैंपस का उद्घाटन बेंगलुरू के बाहरी हिस्से में होने जा रहा है. इसकी नींव 2022 में रखी गई थी. इस कैंपस में 100 पिचें, 45 इनडोर पिचें, तीन अंतर्राष्ट्रीय आकार के मैदान, एक आधुनिक रिहैब सेंटर और एक ओलंपिक साइज़ पूल होगा. इस नए एनसीए कैंपस के अगले साल से शुरू होने की संभावना है.

लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली थी और दोनों की टीम ने खिलाड़ियों की चोट प्रबंधन, रिहैब प्रक्रिया, एज ग्रुप क्रिकेट और महिला क्रिकेट के उभार में महत्वपूर्ण ध्यान दिया है. इसके अलावा इनके कार्यकाल के दौरान कोचिंग कार्यक्रमों पर भी विशेष जोर दिया गया है.

इस बढ़े हुए कार्यकाल में लक्ष्मण की चुनौती इंडिया ए के दौरों को पुनर्जीवित करना है, जो कि पिछले दो सालों में शुरू और बंद होता आ रहा है. द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल में कोविड की चुनौती के बावजूद नियमित इंडिया ए दौरे होते रहते थे.