आयरलैंड में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे वीवीएस लक्ष्मण

ऑयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन T20I मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेलेगी. यह सीरीज बुमराह की वापसी के चलते काफी महत्वपूर्ण है.

By Vanson Soral Last Updated on - August 12, 2023 7:23 AM IST

IND vs IRE: तीन मैचों की आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 15 अगस्त को डबलिन के लिए रवाना होगी लेकिन कोचिंग स्टाफ के प्रमुख के रूप में वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ नहीं होंगे. बता दें, भारतीय टीम के इस दौरे पर टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे.

चूंकि राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के आखिरी 2 T20I मैचों के लिए अमेरिका में हैं, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि लक्ष्मण कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि, अब यह खुलासा हुआ है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बजाय, सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे कुछ अन्य कोच सहयोगी स्टाफ टीम का हिस्सा होंगे.

Powered By 

आयरलैंड दौरा बुमराह के लिए अहम

बता दें, ऑयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन T20I मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेलेगी. यह सीरीज बुमराह की वापसी के चलते काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं. आयरलैंड सीरीज के जरिए ये पता चल सकेगा कि भारत की वर्ल्ड कप योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी के बाद से कितनी प्रगति कर चुके हैं.

टीम इंडिया डबलिन में दो अलग-अलग समूहों में इकट्ठा होगी. एक बैच, जो वर्तमान में अंतिम दो T20I के लिए मियामी में है, अमेरिका से पहुंचेगा जबकि बुमराह और बाकी टीम के खिलाड़ी मंगलवार सुबह मुंबई से उड़ान भरेंगे.

बुमराह के सामने कठिन चुनौती

आयरलैंड दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 2 बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करनी हैं जिसमें पहला है एशिया कप. इस टूर्नामेंट का 30 अगस्त से आगाज होगा फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. ऐसे में बुमराह आयरलैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.