Wanindu Hasranaga: श्रीलंका के स्टार स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में हैं विराट के साथी
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को इस बारे में जानकारी दे दी है. हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इस वजह से लिया है कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ऐश्ले…
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को इस बारे में जानकारी दे दी है.
हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास इस वजह से लिया है कि वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं.
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ऐश्ले डि सिल्वा ने बताया, ‘हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं. और इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह सीमित ओवरों की हमारी योजना के अहम हिस्सा रहेंगे.’
लेग स्पिनर ऑलराउंडर की उम्र सिर्फ 26 साल की है. उन्होंने श्रीलंका के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि उन्होंने 48 वनडे इंटरनैशनल और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.
हसंरगा ने साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने कुल चार विकेट लिए हैं. और एक हाफ सेंचुरी लगाई है. उनका आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ था.
कुल मिलाकर उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 102 विकेट लिए. उन्होंने इन मुकाबलों में तीन सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी लगाईं.
वह आईपीएल सहित दुनियाभर में लीग क्रिकेट खेलते हैं. वह आईपीएल, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और आईएल टी20 भी खेलते हैं. फिलहाल वह लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह बी-लव कैंडी टीम के कप्तान हैं.
लंका प्रीमियर लीग के बाद वह एशिया कप में खेलेंगे. इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए भी वह श्रीलंका की टीम का अहम हिस्सा होंगे.