Pakistan captain Sarfraz Ahmed laughs during a nets sessionऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं। कप्तान ने कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वह जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना चाहते हैं।
दुनिया की नंबर एक टी20 टीम पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई हालिया सीरीज में उसका क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में खेलना है।
सरफराज ने आईसीसी से कहा, ”ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बनाई जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज है, ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अब इतिहास हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी है और वो टी20 में लगातार प्रदर्शन भी कर रही है। हम अपनी लय बनाए रखना चाहेंगे। पहला मैच हमेशा ही अहम होता है लिहाजा हम सीरीज की शुरुआत अच्छी चाहेंगे।”
न्यूजीलैंड की टीम के बारे में सरफराज ने कहा, ”उनकी टीम के पास टी20 के मुताबिक बेहतरीन बल्लेबाज और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण हैं। हमें पहले मैच में जीत हासिल कर टोन सेट करना होगा।”
इससे पहले साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 5-0 से मात खाई थी जबकि टी20 सीरीज को 2-1 से हराया था।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान को एक मजबूत टीम बताया, ”पाकिस्तान की टीम बहुत मजबूत है जो हम काफी लंबे समय से जानते हैं। आखिरी बार जब घर पर हमने पाकिस्तान से खेला था वो एक मुश्किल सीरीज थी। यहां अपने होम कंडीशन में वो और भी मुश्किल टीम हो जाती है। टी20 में उनकी रैंकिंग इस बात को बताने के लिए काफी है।”