वर्ल्ड कप का शेड्यूल आते ही वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा..
उन्होंने कहा कि टीम की कमान दुनिया के नंबर वन रैंक के बल्लेबाज़ बाबर आजम के पास है और उनके साथ काफी अनुभवी खिलाड़ियों का एक समूह है जो उन्हें सपोर्ट करेगा.
भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पांच अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. वसीम अकरम ने कहा, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीत सकती है.
वसीम अकरम ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि यदि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी फिट और फॉर्म में रहते है तो उन्हें उम्मीद है कि यह टीम दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीत सकती है. उन्होंने कहा कि टीम की कमान दुनिया के नंबर वन रैंक के बल्लेबाज़ बाबर आजम के पास है और उनके साथ काफी अनुभवी खिलाड़ियों का एक समूह है जो उन्हें सपोर्ट करेगा. उन्होंने कहा कि इस टीम में रिजवान, इमाम उल हक, फखर जमान जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, टीम के पास हर वह खूबी है, जो उन्हें दूसरा विश्व कप खिताब दिला सकती है. हमारे पास वनडे की बेहतरीन टीम है, इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के कंडीशन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे खिलाड़ी फिट रहते हैं और प्लान के साथ खेलते हैं, तो वह खिताब जीत सकते हैं.
पाकिस्तान की टीम छह अक्टूबर को क्वालिफायर टीम के साथ विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी. पाकिस्तान और भारत के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. साल 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप पर कब्जा किया था.