कौन है विश्व क्रिकेट का ऑल टाइम महान बल्लेबाज, अकरम ने सचिन-लारा का नहीं लिया नाम

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मैंने कई महान क्रिकेटर्स के खिलाफ क्रिकेट खेली है. लेकिन इन सबमें केवल एक ही नाम मेरे जेहन में आता है वह है सर विवियन रिचर्ड्स

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 14, 2024 9:31 AM IST

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की गिनती दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में की जाती है. मगर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से जब विश्व क्रिकेट के ऑल टाइम महान बल्लेबाज का नाम पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था.

वसीम अकरम ने कहा, मेरे लिए ऑल टाइम महान बल्लेबाज क्रिकेट के इतिहास में विवियन रिचर्ड्स हैं, उन्होंने कहा कि 80 के दशक में विवियन ने कमाल किया था, यूं तो क्रिकेट में कई सारे दिग्गज हैं लेकिन मेरे लिए पर्सनल बेस्ट विवियन रिचर्ड्स हैं.

Powered By 

सर विवियन रिचर्ड्स महान बल्लेबाज: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मैंने दुनिया के महान से महान खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली है. सुनील गावस्कर, मार्टिन क्रो, एलन बॉर्डर, सभी एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी क्रिकेट में रहे हैं. मैंने इनके खिलाफ क्रिकेट खेली है. लेकिन इन सबमें केवल एक ही नाम मेरे जेहन में आता है वह है सर विवियन रिचर्ड्स, मेरे लिए वह विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं.

विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले हैं. 121 टेस्ट मैच में उन्होंने 24 शतक (तीन दोहरा शतक) और 45 अर्धशतक के साथ 8540 रन बनाए हैं. वहीं 187 वनडे मैच में उनके नाम 11 शतक और 45 अर्धशतक के साथ 6721 रन है. रन और रिकॉर्ड्स के मामले में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा विवियन रिचर्ड्स से काफी आगे हैं.

अकरम ने कोहली की तारीफ की

वसीम अकरम ने वर्तमान क्रिकेटर्स की बात करते हुए कहा, अगर वर्तमान क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ी की बात की जाए तो मेरे जेहन में सिर्फ विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली फिटनेस और बैटिंग कमाल की है. मुझे वह काफी पसंद है.