टीम इंडिया का मजाक उड़ाना माइकल वॉन को पड़ा महंगा, वसीम जाफर ने जवाब से बोलती की बंद
भारतीय टीम ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में मेजबानों के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि वनडे से पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह…
भारतीय टीम ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में मेजबानों के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि वनडे से पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी.
वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. भारत को मिली हार के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय टीम के प्रदर्शन पर मजे लेने की कोशिश करते हुए नजर आए. हालांकि वॉन को ऐसा करना महंगा पड़ा और उन्हें भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने तगड़ा जवाब दिया.
वसीम जाफर ने माइकल वॉन को दिया तगड़ा जवाब
हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा था. वसीम जाफर के इसी सेशन के दौरान माइकल वॉन ने ट्वीट पर भारत को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के रिजल्ट के बारे में पूछा. वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा ‘हाय वसीम, श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? मैं बाहर था और इसे मिस कर रहा था. उम्मीद है सब ठीक रहा होगा.’ वॉन ने अपने ट्वीट के जरिए भारतीय टीम का मजाक उड़ने की कोशिश की.
हालांकि थोड़ी ही देर बाद वसीम जाफर ने अपने जवाब से माइकल वॉन की बोलती बंद कर दी. वसीम ने माइकल वॉन को जवाब देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इसे एशेज के संदर्भ में आपके लिए रखूंगा माइकल, भारत ने इस सीरीज में उतने ही मुकाबले जीते जितने इंग्लैंड ने पिछले 12 साल में ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट जीते हैं.’ वसीम जाफर का यह जवाब फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है .जाफर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसा था भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन
भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन रहा. टीम सीरीज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही. भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई रहा था. इसके बाद बचे हुए दोनों मुकाबले में श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम की. वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे.