VIDEO: आवेश खान का डबल धमाका, बैक टू बैक विकेट लेकर SRH को किया सन्न
राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान (27 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी से सभी का मन मोह लिया. आवेश खान ने महज 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले. इन 3 विकटों में से आवेश ने 2 विकेट 14वें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर झटके. आवेश ने पहले नितीश और फिर अब्दुल समद को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बैक टू बैक विकेट
आवेश खान ने ओवर की 5वीं गेंद को पांचवें स्टंप पर यॉर्कर मारा जिसे नितीश कुमार रेड्डी ने रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात युजवेंद्र चहल के हाथों में चली गई. इस विकेट के गिरते हुए राजस्थान के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. अगली गेंद पर आवेश ने अपनी टीम की खुशी को दोगुना कर दिया. नितीश रेड्डी सिर्फ 5 रन बना सके.
आवेश ने अगली गेंद ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ फेकी जो पड़कर अंदर आई. इस गेंद पर अब्दुल समद पूरी तरह से चौक गए और गेंद ऑफ स्टंप को उड़ाती चली गई. बैक टू बैक विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बैकफुट पर चली गई. अब्दुल समद अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.
IPL 2024 के प्लेऑफ में आवेश खान गेंद से कहर बरपा रहे हैं. आवेश ने इससे पहले एलिमिनिटेर मुकाबलें में आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 44 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. इस सीजन आवेश 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामलें में 5वें पायदान पर हैं. आवेश से ज्यादा विकेट इस सीजन सिर्फ हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप ने झटके हैं.