VIDEO: रॉवमैन के छक्के ने हौसेन को सिर पकड़ने पर किया मजबूर, गेंदबाज भी रह गया दंग

UAE के क्रिकेटर जुनैद सिद्दीकी के बल्ले से निकले 109 मीटर छक्के की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि वेस्टइंडीज के उपकप्तान रॉवमैन पॉवेल ने 100 मीटर से ज्यादा छक्का जड़ कमाल कर दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 19, 2022 6:40 PM IST

T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने के साथ ही छक्कों की बारिश भी तेज हो गई है। टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के क्रिकेटर जुनैद सिद्दीकी के बल्ले से निकले 109 मीटर छक्के की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि वेस्टइंडीज के उपकप्तान रॉवमैन पॉवेल ने 100 मीटर से ज्यादा छक्का जड़ कमाल कर दिया। रॉवमैन पॉवेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में ये कारनामा किया।

रॉवमैन पॉवेल ने ये गगनचुंबी 104 मीटर लंबा छक्का 20वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी की तीसरी गेंद पर लगाया। इस छक्के की लंबाई देख दर्शक ही नहीं बल्कि दूसरे छोर पर खड़े अकील होसैन भी दंग रह गए। इस छक्के के बाद अकील होसैन ने अपने सिर पकड़ लिया और कुछ देर तक पॉवेल की ओर हैरानी से देखते ही रह गए।

Powered By 

https://twitter.com/Vaishnaviiyer14/status/1582667747816656896?ref_src=twsrc%5Etfw

अपनी गेंद पर इतना लंबा छक्का देख गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी दंग रह गए और उनकी जीभ बाहर निकल आई। पॉवेल के छक्के का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अगली गेंद पर भी रोवमैन पॉवेल ने छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन इस बार मुजरबानी ने अपना शिकार बना लिया।