Watch: आंद्रे रसेल का दिखा अनोखा अवतार, म्यूजिक वीडियो में थिरकते नजर आए
IPL 2024 में आंद्रे रसेल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और 8 जीत के साथ पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. KKR के 16 पाइंट्स हैं.
IPL के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू हो गया है. दरअसल, आंद्रे रसेल का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है जिसमें वह सिंगिंग और एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने डॉयरेक्ट और कंपोज किया है जिसमें रसेल जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अविका गोरिया के साथ रोमांस और डांस करते नजर आ रहे हैं. रसेल के इस अनोखे अवतार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
रसेल के म्यूजिक वीडियो का टाइटल ‘लड़की तू कमाल की’ है. इस वीडियो में रसेल टीवी एक्ट्रेस अविका गोरिया के साथ लड़की तू कमाल की गाते दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.
आंद्रे रसेल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का लंबे समय से हिस्सा हैं. बतौर ऑलराउंडर रसेल का IPL में शानदार रिकॉर्ड है. रसेल 123 IPL मुकाबलों में 175 के स्ट्राइक रेट से 2460 रन बना चुके हैं। इसके अलावा रसेल के नाम 109 विकेट भी दर्ज हैं. IPL 2024 में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो 11 मैचों में 8 जीत के साथ KKR पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. KKR के 16 अंक है और वह प्लेऑफ के सबसे करीब है.