VIDEO: भूल जाइए सारे कैच! लाबुशेन ने जान हथेली पर रख पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच
29 साल के मार्नश लाबुशेन ने इंग्लैंड में एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे क्रिकेट इतिहास का बेस्ट कैच कहा जा रहा है. लाबुशेन ने ये कमाल T20 ब्लॉस्ट में ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेले गए मैच में किया.
एक तरफ T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने सुपर-8 राउंड में पहुंच चुका है तो वहीं इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट का रोमांच अपने चरम पर है. दुनियाभर के फैंस का ध्यान जब T20 वर्ल्ड कप पर लगा था तो इंग्लैंड के इस T20 ब्लॉस्ट में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने ग्लेमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेले गए एक मैच में एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे अब लोग क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच करार दे रहे हैं. लाबुशेन के इस सुपरमैन कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हैरतअंगेज कैच वायरल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस शानदार कैच का वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मार्नस लाबुशेन कैच को पकड़ने के लिए पूरी रफ्तार से दौड़ते हैं और फिर अंतिम क्षणों में हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़ लेते हैं. जैसे ही गेंद लाबुशेन के हाथ में फंसती है तो एक पल के लिए किसी को यकीन ही नहीं होता और फिर ग्लेमोर्गन के खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए तेजी से लाबुशेन की और दौड़ते हैं.
लाबुशेन का ये हैरतअंगेज कैच ग्लूस्टशर की पारी के 10वें ओवर में उस वक्त देखने को मिला जब इंग्लैंड के स्पिनर मेसन क्रेन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर बेन चार्ल्सवर्थ ने जोरदार शॉट लगाया जिसे पकड़ने के लिए लॉन्ग ऑन पर खड़े मार्नस लाबुशेन पहले तो काफी दूर तक दौड़े और फिर आखिरी पलों में अपने शरीर को चीते की तरह की हवा में उछाला और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. अब कई फैंस इस कैच को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कैच का खिताब दे रहे हैं.
लाबुशेन ने जिस अंदाज में ये कैच पकड़ा उससे उनको गंभीर चोट लगने का भी डर था लेकिन उन्होंने इस चीज की परवाह किए बिना हवा में डाइव लगाई और एक कैच पकड़ने के बाद ही दम लिया. लाबुशेन के इस कैच की क्रिकेट जगत में अब जमकर तारीफ हो रही है. फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट के जानकार इस कैच के वीडियो को शेयर कर रहे हैं.