इतनी सर्दी में भी हाय गर्मी पर थिरकीं मोहम्मद शमी की पत्नी Hasin Jahan, देखें VIDEO
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने बादशाह के सुपरहिट सॉन्ग गर्मी पर अपने डांस शूट का यह वीडियो अपलोड किया है.
उत्तर भारत में भले नए साल के मौके पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हो. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को गर्मी लग रही है. शायद इसीलिए उन्होंने शॉर्ट्स पहनकर फेमस बॉलिवुड सॉन्ग हाय गर्मी पर ठुमके लगाए हैं. हसीन जहां शायद न्यू ईयर सेलीब्रेशन (Happy New Year 2021) की तैयारी कर रही हैं और संभवत: उन्होंने इसी की एक झलक अपने फैन्स को पेश की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों काफी एक्टिव रहने वालीं हसीन जहां ने अपना यह नया वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. 15 सेकंड के इस वीडियो में हसीन जहां अपने एक डांस पार्टनर के साथ हाय गर्मी सॉन्ग पर थिरक रही हैं.
View this post on Instagram
हसीन ने अपना यह नया वीडियो घर की छत पर फिल्माया है. हाय गर्मी बॉलिवुड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म का सॉन्ग है, जिसे नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गाया है. इस सुपरहिट सॉन्ग की यूट्यूब पर भी धूम है.
बता दें पिछले कुछ समय से मोहम्मद शमी और हसीन जहां के संबंधों में तकरार चल रही है. ये दोनों फिलहाल एक-दूसरे से अलग-अलग रहते हैं. इस बीच शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से चोटिल होकर भारत लौट आए हैं. यहां खेले पहले टेस्ट मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की एक गेंद उनकी दाएं हाथ की कलाई पर लग गई थी, जिससे उनकी कलाई में फ्रैक्चर आ गया. इस चोट के कारण शमी को करीब 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहना होगा.