VIDEO: IPL में हुआ एक और 'थप्पड़ कांड', इस बार धोनी ने चाहर को जड़ा जोरदार 'तमाचा'

वैसे तो धोनी मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन किस पल उनका कौन सा रुप देखने को मिल जाये, ये कोई नहीं कह सकता है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - May 10, 2023 8:49 PM IST

IPL 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC IPL 2023) खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के बाद धोनी ड्रेसिंग रुम की तरफ बढ़ ही रहे थे कि उनके सामने दीपक चाहर पड़ गए. इसके बाद जो हुआ उस पर कई फैंस को यकीन ही नहीं हुआ.

दरअसल, धोनी टॉस जीतने के बाद मैदान के बाहर जा रहे थे और इस बीच उनका सामना दीपक चाहर से हो गया. चाहर पिच के करीब सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो के साथ गुफ्तगू कर रहे थे. इस दौरान धोनी जैसे ही चाहर के पास से गुजरे तो उन्होंने तेजी से अपना हाथ घुमाया जो CSK गेंदबाज के कान के करीब से निकल गया. थप्पड़ का आभास होते ही चाहर पहले तो बचाव करते दिखे और फिर हंसने लगे. वहीं, धोनी अपने रास्ते चले गए. धोनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Powered By 

वैसे तो धोनी मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन किस पल उनका कौन सा रुप देखने को मिल जाये, ये कोई नहीं कह सकता है. यही वजह है कि धोनी का ये अलग अंदाज अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि इस टूर्नामेंट में जिस तरह से विकेट मिली है वह वाकई लाजवाब है, टीम अंक तालिका की तरफ़ नहीं देख रही है, बस अपनी योजनाओं पर अमल करने का प्रयास कर रही हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : मथीशा पथीराना, मिचेल सैंटनर, शूभ्रांशु सेनापति, शेख़ रशीद, आकाश सिंह

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रुसो, अमन ख़ान, रिपल पटेल, अृक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ख़लील अहमद

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, चेतन साकरिया