Watch: हार कर भी धोनी ने जीता दिल, बैक टू बैक सिक्स जड़ने के बाद फैन को लगाया गले
IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में धोनी का पुराना अंदाज देखने को मिला. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 52 रनों की दरकार थी. चेन्नई की हार पक्की थी लेकिन फिर भी फैंस धोनी से धमाके की उम्मीद कर रहे थे…
IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में धोनी का पुराना अंदाज देखने को मिला. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 52 रनों की दरकार थी. चेन्नई की हार पक्की थी लेकिन फिर भी फैंस धोनी से धमाके की उम्मीद कर रहे थे और हुआ भी कुछ यही.
आखिरी ओवर डालने आए राशिद खान को धोनी ने बैक टू बैक सिक्स जड़ दिए लेकिन तीसरी गेंद पर बीट हो गए और गेंद पैड से जा लगी. हालांकि GT ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. इस बीच एक फैन मैदान में घुस आया और उसने आकर धोनी के पांव छू लिए. इससे पहले धोनी ने थोड़ा भागकर फैन के साथ मस्ती की लेकिन फिर एक जगह खड़े हो गए. इसके बाद फैन धोनी के पैरों में गिर गया और फिर धोनी ने फैन को उठाकर गले लगा लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.
मैच फिर से शुरू हुआ लेकिन अगली 2 गेंदें डॉट रही और फिर धोनी ने आखिरी गेंद पर अपने अंदाज में बाउंड्री मारकर फिनिश किया. धोनी ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरा और इसी के साथ गुजरात ने 35 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
इस मैच पर नजर डालें तो शुभमन गिल (104) और बी.साईं सुदर्शन (103) ने 210 रनों की शुरुआती साझेदारी करते हुए शतक जमाए और जीटी को 231/3 तक पहुंचाया. सीएसके ने पीछा करने के पहले तीन ओवरों में तीन विकेट खो दिए। डेरिल मिशेल (63) और मोइन अली (56) के बीच 109 रनों की साझेदारी के बावजूद सीएसके अपने 20 ओवरों में 196/8 तक पहुंच गया.
इस जीत से जीटी निचले स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच, सीएसके 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. उनके एनआरआर पर असर पड़ा है, क्योंकि यह अब 0.49 पर है. हालांकि वे अंक और एनआरआर के मामले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से आगे हैं, लेकिन सीएसके की हार से उन्हें और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान हुआ है.