देखें वीडियो- ओडियन स्मिथ ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के, एक के बाद एक लगाया करारा शॉट

ओडियन स्मिथ ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया।

By Cricket Country Staff Last Published on - September 22, 2022 6:12 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के उस्ताद हैं. और कैरेबियाई प्रीमियर लीग का टी20 खेल में अलग ही रुताब है. दुनियाभर की नामी लीग में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खेलते और प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. फिलहाल खेले जा रहे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ओडियन स्मिथ ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया. उन्होंने एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए.

ओडियन स्मिथ अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर 42 रन बनाए. उन्होंने गयाना अमेजन की ओर से खेलते हुए जमैका तलावाहज की ओर से कैरेबियन प्रीमियर लीग के 25 मैच में यह कमाल किया.

Powered By 

पारी के 18वें ओवर में स्मिथ ने टीम के स्कोर को 170 के पार ले जाने का जिम्मा उठाया. उन्होंने मिगल प्रिटोरियस के ओवर में पांच छक्के जड़े. इस ओवर में कुल 31 रन बने.

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी स्मिथ की बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘@GYAmazonWarrior के लिए ओडियन स्मिथ और कीमो पॉल की यह धाकड़ बल्लेबाजी की. यह उस बात का हल्का सा नजारा है जो हम कैरेबियाई उम्मीद कर रहे हैं कि हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी देखने को मिलेगा.’

गयाना की टीम ने अपनी पारी के आखिरी तीन ओवरों में 74 रन जोड़े. स्मिथ की इस पारी का इसमें बड़ा योगदान रहा. गयाना की ओर से रोवमैन पॉवेल ने 42 रन बनाए.

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तलावाहज की टीम 166 रन पर सिमट गई. ब्रैंडन किंग टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 66 गेंद पर 104 रन की पारी खेली. हालांकि उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी से सपॉर्ट नहीं मिला. कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकडा़ पार नहीं कर पाया.