जब क्रिकेट स्टेडियम को सुखाने आए मिलिट्री के हेलीकॉप्टर
बारिश से प्रभावित पीएसएल मैच के दौरान स्टेडियम को सुखाने के लिए पीसीबी ने मंगाए आर्मी के हेलीकाप्टर
बीसीसीआई अगले महीने आईपीएल का 11वां सीजन करवाने जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर ही पाकिस्तान इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन करा रहा है। पीएसएल का आयोजन पाकिस्तान में न होकर दुबई में हो रहा है, जिसके कारण मैचों के दौरान खाली पड़े स्टेडियम चर्चा का विषय बने हुए हैं। कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के बीच बुधवार को खेला गया मैच एक अनोखी वजह से सुर्खियाेें मेें रहा।
दरअसल, इस मैच के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में लगने लगा कि ये मैच पूरा नहीं हो पाएगा और इसे बीच में ही अधूरा छोड़ना पड़ेगा। मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर कीमत पर अपनी इस लीग को सफल बनान चाहता है, ऐसे में जब काफी देर तक हालात नहीं सुधरे तो मैच को फिर से कराने के लिए आर्मी की मदद ली।
देखते ही देखते आर्मी के दो हेलीकॉप्टर मैदान पर पहुंच गए। इन हेलीकॉप्टर ने गीले मैदान को सुखा दिया, जिसके बाद जल्द मैच शुरू हो सका। इस मैच में कामरान अकमल ने महज 27 गेंदों पर 77 रनों की आतिशी पारी खेली। अकल की आठ छक्के और पांच चाकों की पारी की मदद से उनकी टीम ने 170 रन का स्कोर बना डाला, जिसे कराची की टीम नहीं बना पाई।