6, 6, 6- उथप्पा ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज का धागा खोल दिया, देखें वीडियो
रॉबिन उथप्पा लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन छक्के लगाए. उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया.
दोहा: रॉबिन उथप्पा लीजैंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मैच में अलग ही रंग में थे. एशिया लायंस और इंडिया महाराजा के बीच 14 मार्च को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने बेहद धमाकेदार बल्लेबाजी की.
महाराजा के लिए खेलते हुए पिछले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले उथप्पा ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के ओवर में धुआंधार खेल दिखाया.
महाराजा की पारी के नौवें ओवर में उथप्पा ने हफीज की गेंदबाजी पर एक, दो नहीं लगातार तीन छक्के लगाए. कमाल की बात थी कि ये तीनों छक्के एक ही डायरेक्शन यानी मिड-विकेट की दिशा पर लगाए गए. हफीज, हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर टीम का हिस्सा थे.
हफीज ने उथप्पा को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जिसे उन्होंने पुल कर दिया. अगली गेंद की लेंथ भी छोटी थी और उथप्पा ने उसके साथ भी वही सलूक किया. इसके बाद हफीज ने राउंड द विकेट आने का फैसला किया लेकिन इस बार भी लेंथ छोटी रही. और उथप्पा ने इसे भी मैदान के बाहर दर्शकों के बीच दे मारा.
उथप्पा तीन छक्कों पर ही नहीं रुके. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगा दिया. और फिर एक रन लिया. हफीज के इस ओवर में कुल 23 रन बने.
उथप्पा प्लेयर ऑफ द मैच बने. महाराजा ने लायंस की टीम को 10 विकेट से हरा दिया. उथप्पा और कप्तान गौतम गम्भीर ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवरों में 159 रन जोड़े. इसी जोड़ी ने अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. गंभीर ने इस टूर्नमेंट में अपनी लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई.
उथप्पा ने 39 गेंद पर 88 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस मैच में जीत के साथ ही महाराजा की टीम ने टूर्नमेंट में अपना खाता खोला. इससे पहले शाहिद अफरीदी की लायंस और आरोन फिंच की वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
महाराजा की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उनके दो अंक हैं और रन रेट +0.990 है. उनका अगला मैच 15 मार्च को जायंट्स के खिलाफ होगा.