VIDEO: डेल स्टेन ने अब इस खेल में हासिल की महारत, अपने स्टंट से सभी को किया हैरान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आजकल क्रिकेट छोड़कर स्केटबोर्डिंग का आनंद लेते हुए नजर आ रहे है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 12, 2022 7:42 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन जो अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, अब वह आजकल स्केटबोर्डिंग प्रतिभा से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) द्वारा हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें स्टेन को स्केटबोर्ड पर शानदार करतब करते देखा जा सकता है।

डेल स्टेन के इस कमाल के वीडियो को 4,000 बार देखा जा चुका है। SRH ने ट्विटर पर वीडियो को कैप्शन डालते हुए लिखा, ‘स्वैग कभी कम नहीं होता,’ @ डेलस्टेन62| #ऑरेंज आर्मी

Powered By 

 

इससे पहले साल 2021 में, स्टेन ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की थी, जिसमें वह एक स्केटबोर्डिंग पार्क में हाथ आजमाते नजर आए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SA Cricket magazine (@sacricketmagazine)

39 वर्षीय स्टेन के कमाल के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स तो पूर्व तेज गेंदबाज की तुलना स्केटबोर्डिंग के दिग्गज टोनी हॉक से भी कर रहे हैं।

आपको बता दें, स्टेन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच हैं। उन्हें पिछले साल 2016 के आईपीएल चैंपियन के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।

‘डेल स्टेन का गेंदबाजी करियर
स्टेन ने 2004 में पदार्पण करने के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 एकदिवसीय और 47 टी20 मैच खेले हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 439 विकेट, वनडे में 196 विकेट और खेल के सबसे छोटे प्रारूप(टी20) में 64 विकेट लिए। उनके पास रेड-बॉल क्रिकेट में पांच बार  10 विकेट लेने के साथ-साथ 25 पांच विकेट भी शामिल हैं।