VIDEO: बड़े भाई Naseem Shah की कार्बन कॉपी है छोटे Ubaid, पहले ही मैच में 'तबाही मचाई'
नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह ने U19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.
ICC U19 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से अपने अभियान का आगाज किया. इस जीत में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह का अहम योगदान रहा. उबैद ने महज 7 ओवर में 25 रन देकर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को 103 रनों के स्कोर पर ढेर करने में सफल रही और 181 रनों से मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 284 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में अफगानिस्तान 27 ओवर में ही सिमट गई.
बड़े भाई के नक्शेकदम पर उबैद
उबैद शाह न केवल अपने बड़े भाई नसीम की तरह शानदार गेंदबाजी करते हैं बल्कि दोनों भाईयों का एक्शन भी काफी मिलता-जुलता है. दोनों का विकेट लेने का अंदाज भी काफी समान हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उबैद ने अपने भाई की तरह ही अफगान बल्लेबाज अरब गुल को बोल्ड किया जिसका वीडियो ICC ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ICC ने लिखा, “उबैद अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चल रहा है.”
दरअसल, ICC ने वीडियो में दो क्लिप शेयर की हैं जिसमें नसीम शाह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का मिडिल स्टंप उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी क्लिप में उबैद अपने भाई की तरह अफगान बल्लेबाज अरब गुल का मिडिल स्टंप उखाड़ते दिख रहे हैं.
उबैद शाह ने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी तबाही मचाई. निचलेक्रम में बैटिंग करते हुए उबैद ने महज 12 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 22 रनों की धुआंधार पारी खेली. उबैद को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया.
नसीम शाह के दो छोटे भाई हैं. पहले हैं उबैद शाह और दूसरे हैं हुनैन शाह. तीनों PSL 2023 में एक ही टीम की ओर से खेलते नजर आए थे. ये पहली बार था जब PSL में किसी एक टीम की ओर से तीन भाईयों ने शिरकत की.